मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला/राजेश गौड़)। शुक्रवार को नगर पंचायत सिरसा स्थित श्रीराम प्रताप इंटर कॉलेज में केसरवानी शिक्षा समिति की सौजन्य से निःशुल्क नेत्र शिविर लगवाया गया।
नेत्र शिविर में 330 मरीजों का परीक्षण किया गया। जिसमें 24 मरीजों को लेंस की जरूरत थी इन मरीजों को निजी बस द्वारा 30 दिसंबर को प्रयागराज स्थित श्री हरी नेत्रालय में ऑपरेशन हेतु ले जाया जाएगा।
शिविर में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर संकल्प केसरी द्वारा नाक कान गला के मरीजों का परीक्षण किया गया।जिसमें कुल 70 मरीज का परीक्षण हुआ। बता दे कि केसरवानी शिक्षा समिति के सौजन्य से हर वर्ष निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन होता चला आ रहा है। शिविर का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता रईश शुक्ला ने किया।
नेत्र परीक्षण के लिए डॉक्टर मनोज मौर्य और डॉक्टर राम सिंह श्रीहरि नेत्रालय से आए हुए थे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता, केसरवानी शिक्षा समिति की महामंत्री नवीन गुप्ता मौजूद रहे।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर शिव प्रकाश पाठक ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य व लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जाते रहे हैं।