मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला/राजेश गौड़)। तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क के किनारे पलट गई। कार में सवार तीन लोग घायल हो गए घायलों को इलाज के स्थानीय लोगों की मदद से हास्पिटल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर मिर्जापुर की ओर से प्रयागराज की तरफ जा रही कार जैसे ही मेजा थाना क्षेत्र के उरूवा के भड़ेवरा गांव के समीप पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार रही कार अनियंत्रित हो गई। जिसके चलते सड़क के किनारे कई पलटनी खाने के बाद पलट गई। कार पलटने से स्थानीय लोगों सहित राहगीरों में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में राहगीरों ने कार में सवार तीन लोगों को बाहर निकाला जिसमें दो युवक और एक महिला शामिल रही। दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल बताई गई। तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। खबर लिखे जाने तक घायलों का नाम व पता नहीं चल सका था।