मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला /राजेश गौड़)। क्षेत्र के बकचूंदा गांव में 21 तारीख़ से आयोजित बीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच विंध्याचल व लखनपुर (हड़िया) के बीच खेला गया।
टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने उतरी लखनपुर (हड़िया) की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 94 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंध्याचल की पूरी टीम 76 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इस प्रकार से लखनपुर विजेता घोषित हुई। बीसीएल क्रिकेट कमेटी की तरफ से विजेता टीम को 15 हजार व उपविजेता को 8100 व मैंन आफ द मैच रहे खिलाड़ी को 21 सौ रुपए नकद देकर पुरस्कृत किया गया।
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा नेता डॉक्टर एलएस ओझा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए को ट्राफी प्रदान कर बधाई दी।
भाजपा नेता डॉक्टर एल एस ओझा ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेल मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है, इससे न केवल शरीर स्वस्थ रहता है,बल्कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है।
खेलकूद की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से मनुष्य के अंदर अनुशासन और समाज को जोड़ने वाली भावना भी पैदा होती है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद बीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजको ने मुख्य अतिथियों सहित ग्रामीणों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सबल तिवारी, कुनाल तिवारी, अतुल तिवारी,सुबेक तिवारी, नितिन तिवारी अधिवक्ता कृष्ण पांडेय सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।