प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के झूंसी में भूमि विवाद को लेकर अधिवक्ताओं के दो गुटों में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों को थाने ले जाकर काफी देर तक पंचायत होती रही। घटना का फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना झूंसी इलाके के हवेलिया की बताई जा रही है।
यहां जमीन के विवाद को लेकर अधिवक्ताओं के दो गुट रविवार को आमने सामने आ गया। देखते ही देखते असलहे निकल गए। दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउड फायरिंग की गई, हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। इस दौरान मारपीट और हाथापाई भी हुई। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।