मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के नवागंतुक सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार गुप्ता ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। सबसे पहले उन्होंने स्टाफ का परिचय जाना और सभी को पूरी निष्ठा साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
एसीपी रवि कुमार गुप्ता पीपीएस 2016 बैच के पुलिस अधिकारी हैं और वह मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले हैं। इससे पहले वह आगरा कमिश्नरेट में सेवा दे चुके हैं। उनका कहना है कि वह सर्किल के तीनों थानों के साथ मीटिंग करेंगे और उनकी प्राथमिकता पीड़ितों को न्याय दिलाना व और उनका हक दिलाना है।
शनिवार को वह एसीपी कार्यालय मेजा पहुंच कर अपना कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के मुताबिक उनकी प्राथमिकता कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखना है। अराजकतत्वों व अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।