Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: अप्राकृतिक संबंध बनाते देख लेने पर कर दी मासूम की हत्या, खंडहर में मिला था शव

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। औद्योगिक क्षेत्र थाना के बड़ी हल्दी गांव में मासूम तमीम (6) की हत्या में दो नाबालिग हिरासत में लिए गए हैं। दोनों पड़ोस के ही रहने वाले हैं। जांच पड़ताल के क्रम में यह बात भी सामने आई है कि मासूम ने दोनों को अप्राकृतिक संबंध बनाते देख लिया था। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है। उधर, पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
बृहस्पतिवार सुबह घर के पीछे खंडहर में मासूम का शव मिला था। उसके सिर व चेहरे पर जख्म के निशान थे। घटनास्थल पर खून से सना ईंट भी मिला, जिससे माना जा रहा है कि इसी से वार कर मासूम को मौत के घाट उतारा गया। जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस ने गांव के ही कुछ संदिग्धों को बुलाकर पूछताछ की। इस दौरान दो किशोरों का नाम सामने आया। पता चला कि आखिरी बार मासूम को उनके साथ ही देखा गया था। दोनों पड़ोस के ही रहने वाले हैं।
उन्हें बुलाकर पूछताछ की गई तो एक खुलासा यह हुआ कि जिस खंडहर में मासूम का शव मिला, वहां शाम को वह दोनों भी गए थे। यह भी बात सामने आई कि मासूम ने उन्हें अप्राकृतिक संबंध बनाते हुए देख लिया था। सूत्रों के मुताबिक, दोनों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है। अफसर इस मामले में यही कह रहे हैं कि जांच जारी है। डीसीपी अभिनव त्यागी ने बताया कि जांच चल रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हत्यारों ने चेहरे, सिर व पेट पर वार कर मासूम को मौत के घाट उतारा था। पोस्टमार्टम के दौरान उसके शरीर पर चार गहरे जख्म के निशान मिले हैं। इनमें से सिर व चेहरे पर लगी चोट ही उसके लिए घातक साबित हुई। बच्चे के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।
उधर पोस्टमार्टम के बाद मासूम का शव घर लाए जाने पर कोहराम मच गया। माता-पिता समेत अन्य परिवारी जनों के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे थे। गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। मासूम का पिता कामरान रामपुर चौराहे पर ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। उसका और मासूम की मां नवसीन को गहरा सदमा पहुंचा है। उनके दो बेटों में तमीम (6) छोटा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad