प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के झूंसी में रिटायर्ड अधिकारी के घर लाखों की चोरी हो गई है। नकदी और जेवर के साथ चोर नलों में लगी महंगी टोटियां भी खोल ले गए हैं। घटना की जानकारी सुबह हुई तो परिवार में खलबली मच गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है।
मिली जानकारी के अनुसार झूंसी थाना क्षेत्र के देवनगर कॉलोनी में मत्स्य विभाग के रिटायर्ड अफसर अखिल चंद्र विश्वास के चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उनके छोटे बेटे अभिषेक विश्वास 24 दिसंबर को मकान में ताला बंद कर मध्य प्रदेश के सतना गए हुए थे। इसी दौरान शातिर चोरों ने मकान का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपये नकद और तीन लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण पार कर दिया।
घटना की जानकारी शनिवार की शाम को घर लौटने पर हुई तो परिजन सन्न रह गए। शातिर चोरों ने जगुआर की लगी तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा टोटियां भी चोरी कर लीं। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पहुंचे और तफ्तीश की। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।