मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
विकास खंड मेजा के नेवढ़िया संकुल की शिक्षक संकुल बैठक माह के तीसरे मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय सजैला पसियान में संपन्न हुई। बैठक में नोडल संकुल बैकुंठ गिरी, नोडल संकुल आशीष मिश्र, सुनील तिवारी एवं एआरपी पुष्पराज सिंह द्वारा निपुण भारत मिशन, विद्यालय को निपुण बनाना, टीएलएम का प्रयोग, संदर्शिका का प्रयोग, सामुदायिक सहभागिता संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय सजैला पसियान के निपुण बच्चों को सम्मानित भी किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से पूनम सिंह, विश्वात्मा त्यागी, रूपेश सिंह, संतोष पांडेय, विनोद पांडेय , विभा पांडेय समेत नेवढ़िया संकुल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपने विचार रखे।