Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दिव्यागोंत्थान श्रीराम सेवा न्यास के सौजन्य से हजारों जरुरतमंदों को वितरित किया गया कंबल

SV News

कार्यक्रम में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर, जरुरतमंदों का हुआ इलाज दी गई दवाएं

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। दिव्यांगों को समर्पित एवं गरीब कल्याण के लिए सक्रिय दिव्यागोंत्थान श्रीराम सेवा न्यास ट्रस्ट के सौजन्य से सोमवार को उरुवा विकासखंड के जेवनिया गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व विशाल कंबल वितरण का आयोजन किया गया।

SV News

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपर महाधिवक्ता एमसी चतुर्वेदी तथा विशिष्ट अतिथि वंचितों के श्रीराम कथावाचक डॉ अशोक हरिवंश, एसीपी विमल किशोर मिश्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता किन्नर बोर्ड की दर्जा प्राप्त मंत्री महामंडलेश्वर कौशिल्यानंद गिरी उर्फ टीना मां ने किया। कार्यक्रम में कंबल वितरण के साथ नशा मुक्ति, बाल अपराध नियंत्रण, मतदाता जागरूकता पर जोर दिया गया। 

SV News
कार्यक्रम में प्रदर्शन दिखाते एएचएफ के जवान

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय गायक तिवारी बंधुओं ने अपनी आवाज से जलवा बिखेर दिया। कई सुंदर गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। तिवारी बंधू सुजीत तिवारी व मंजीत तिवारी ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुति पेश की। वहीं सुर संग्राम के विजेता गायक मोहन राठौर ने भी बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति पेश कर सबका मन मोह लिया। गायक मोहन राठौर ने "बबुआ जीएम होइहैं हो" व "निमिया के डाल मइया झुलेली झुलुअवा" व "नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो" सहित कई गीत गाए।

SV News
सुर संग्राम के विजेता मोहन राठौर व समाजसेवी आनंद दुबे

कार्यक्रम की शुरुआत के पहले आए हुए अतिथियों का कार्यक्रम के आयोजक शासकीय अधिवक्ता अभिषेक तिवारी टिंकू व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रुचि अभिषेक तिवारी पूर्व प्रधान जेवनिंया ने सभी का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई। मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम द्वारा जरुरतमंदों को दवा वितरण का काम किया गया।

SV News
स्वास्थ्य शिविर में दवा लेते जरुरतमंद

कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रधान प्रतिनिधि रामनगर नीरज सिंह यादव ने किया। विशाल कंबल वितरण समारोह में आए जादूगर धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ मौजूद लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जादू के माध्यम से अपनी कला दिखाई और आज ही नशा छोड़ने की अपील किया।

SV News
जादूगर द्वारा नशा छोड़ने पर दिया गया जोर

इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष शासकीय अधिवक्ता अभिषेक तिवारी टिंकू ने कहा कि गरीब तबके के लोग ज्यादातर मजदूरी के बाद शाम को नशे में लिप्त हो जाते हैं जिससे उनके परिवार के लोग परेशान रहते हैं। इस कार्यक्रम में ऐसे लोग नशा को त्याग दें। क्योंकि परिवार में नशा एक व्यक्ति करता है और उसकी मां व पत्नी सहित पूरा परिवार परेशान होता है ऐसे लोग नशा छोड़कर परिवार में खुशियां लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यक्रम से एक भी व्यक्ति नशा छोड़ देता है तो एक परिवार खुशहाल होता है तो यही मेरे कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता है।

SV News
गोरखपुर से आए समाजसेवी आनंद दुबे का स्वागत करते टिंकू 

कार्यक्रम में गोरखपुर जिले के बड़हलगंज विधानसभा चिल्लूपार के युवा समाजसेवी आनंद दुबे का मेजा में प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अखंड हिन्द फौज के जवानों ने देशभक्ति की शानदार कला दिखाई। अखंड हिन्द फौज के जवानों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया। उक्त जवानों ने कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों का आगे बढ़कर ढ़ोल नगाड़ों के बीच आगवानी किया।

SV News
प्रदर्शन दिखाते एएचएफ के जवान 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमसी चतुर्वेदी अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने अपने संबोधन में कहा कि अभिषेक के द्वारा निःस्वार्थ भाव से किया गया उक्त कार्य बहुत ही सराहनीय है। हमेशा गरीबों, जरुरतमंदों के बीच कुछ न कुछ लेकर आने वाले अभिषेक हमेशा उनके बारे में सोचते रहते हैं। विशिष्ट अतिथि टीना मां ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं अभिषेक व रुचि के साथ हैं और इस जनसेवा में मेरा आशीर्वाद है कि अभिषेक बहुत ही ऊंचाईयों पर जाएं।

SV News

डॉ एल एस ओझा ने कहा कि नशा मुक्ति का एक ही इलाज है दृढ़ इच्छाशक्ति। और कई उपाय हैं जिससे नशा से छुटकारा मिल सकता है। कार्यक्रम के संयोजक पंडित कमलाशंकर उपाध्याय ने भी अपने विचार रखे और रचि-अभिषेक की सराहना की। वंचितों के राम कथावाचक के सुप्रसिद्ध पंडित अशोक हरिवंश ने भी अपने विचार रखे। सभी अतिथियों ने अभिषेक तिवारी टिंकू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

SV News

अभिषेक तिवारी टिंकू ने कहा कि यह सिर्फ और सिर्फ प्रेम है। प्रेम भाव से ही यह सब संभव हो पा रहा है। सभी ग्रामवासियों को प्रेम से इकट्ठा करना था और कंबल वितरण तो एक बहाना था। इसी बहाने गांव के सभी लोगों को एकत्रित कर लेता हूं और सभी से प्रेम भाव और मजबूत हो जाता है। कार्यक्रम के अंत में मौजूद महिलाओं एवं पुरुषों समेत हजारों जरुरतमंदों को कंबल वितरित किया गया।

SV News
कंबल वितरित करते मुख्य अतिथि एमसी चतुर्वेदी 

इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मुन्नन शुक्ल, तुलसीदास तिवारी, भोला गौतम, पप्पू उपाध्याय, मनीष तिवारी, अमरेश तिवारी, रिंकू ओझा, राजू समदरिया, राहुल द्विवेदी, तनय पांडे, हर्षित मिश्रा, नितेश तिवारी, राजू पांडे, विकास तिवारी, शशांक द्विवेदी, शिवम मिश्रा, दिनकर मिश्रा, पुष्कर तिवारी, नीरज यादव, गौरव पांडे, पमपम पाण्डेय, रोहित पांडे, राहुल श्रीवास्तव, दीपक गौड़, किशन तिवारी सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad