![]() |
एसएमसी घूरपुर में छात्राओं का सम्मान - सूरज वार्ता |
![]() |
एसएमसी में कार्यक्रम में प्रतिभा दिखाती छात्राएं- सूरज वार्ता |
![]() |
संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते शिक्षक - सूरज वार्ता |
नैनी, प्रयागराज (ओमप्रकाश)। सेंट मैरिज स्कूल घूरपुर में 6 दिसंबर को प्रारंभ हुआ वार्षिक खेल- कूद का कार्यक्रम 7 दिसंबर को विभिन्न प्रतियोगिताओं के संपन्न होने के उपरांत समाप्त किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक डी एन अग्रवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के किया गया। समापन समारोह के कार्यक्रम में विद्यालय में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को मेडल एवम प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में सरोजनी हाउस ने प्रथम स्थान, प्रेम चंद्र हाउस ने दूसरा स्थान तथा टैगोर हाउस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
समापन समारोह कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्रों एवम अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल प्रेसिडेंट श्रीमती मीता अग्रवाल ने सरोजनी हाउस टीम कैप्टन को विजेता ट्राफी प्रदान किया एवम छात्रों को आशीर्वाद स्वरूप उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। विद्यालय कोषाध्यक्ष एक धवन, प्रबंध तंत्र के सदस्य पीयूष केसरवानी, श्रीमती अलका धवन ने भी छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया। विद्यालय प्रधानाचार्य आशीष रंजन ने सभी अभिभावकों, छात्रों एवम विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।