Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मजबूत होगी प्रदेश की अग्निशमन व्यवस्था, ब्लॉक स्तर पर स्थापित होंगे केंद्र: डीजी फायर

SV News

कोरांव, प्रयागराज (राजेश सिंह/श्रीकान्त यादव)। कोरांव फायर स्टेशन पर आयोजित अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान में पंहुचे अग्निशमन एवं आपात सेवा के पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अग्निशमन व्यवस्था मजबूत होगी। अगले पांच वर्ष में प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर अग्निशमन केंद्र स्थापित किए जाएंगे। आग से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। डीजी फायर ने शनिवार को प्रयागराज जिले के कोरांव फायर स्टेशन पर आयोजित अग्नि सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम में फायरकर्मियों को जागरूक करने के दौरान कही।

SV News

उन्होंने फायरकर्मियों को आग से बचाव को लेकर जागरूक करते हुए जरुरी टिप्स दिए और मौजूद लोगों को भी जागरूक करते हुए आग से बचाव के कई तरीके बताए।

SV News

बता दें कि शनिवार को पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा अविनाश चंद्र की अध्यक्षता में फायर सेफ्टी और फायर प्रीवेंशन पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें तहसील कोरांव और तहसील मेजा के ब्लॉकों के अग्नि सचेतक (फायर वालंटियर) ने प्रतिभाग किया, इसके अतिरिक्त क्षेत्र के व्यावसायिक, चिकित्सक, औद्योगिक एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने भाग लिया।

SV News

कार्यशाला में कोरांव विधायक राजमणि कोल, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अनुभव त्यागी, सारथी फाउंडेशन के निदेशक रौनक गुप्ता एवं प्रिज्म रोज फाउंडेशन के प्रबंधक फरहान आलम द्वारा कार्यशाला का संचालन किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय द्वारा अग्नि सुरक्षा के बारे में उचित सुझाव दिया गया और डेमो कराया गया, अंत में पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा अविनाश चंद्र द्वारा तहसील कोरांव के 11 अग्नि सचेतकों और तहसील मेजा के 11 अग्नि सचेतकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

SV News

अग्नि सचेतकों से जन संवाद किया और अग्नि सुरक्षा के बारे में आवश्यक सुझाव दिए और प्रदेश की अग्नि घटनाओं पर प्रकाश डालें और बताया कि भवन में सुरक्षित निकास बनाए जाएं, भवन का इलेक्ट्रिक सेफ्टी ऑडिट करायें और अपने संस्थान में अग्नि सामान सुरक्षा व्यवस्था सदैव कार्यशील दशा में रखें। अग्नि सुरक्षा का डेमो प्रभारी कोरांव राजेश सिंह, मेजा से सियाशरण सिंह, फायर स्टेशन सिविल लाइन से रामशिरोमणि मिश्र, अमरनाथ तिवारी, शिव मूरत सिंह यादव, मुस्ताक अली, इंद्रजीत यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने भी फायरकर्मियों को जागरूक किया। विधायक कोरांव राजमणि कोल ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय, फायर स्टेशन प्रभारी मेजा, फायर स्टेशन प्रभारी कोरांव, थानाध्यक्ष कोरांव सहित कई फायरकर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad