मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
शनिवार को श्री रामलीला कमेटी मेजा के तत्वावधान में व्यास ब्रह्मानंद शुक्ल के दल के सदस्यों द्वारा मेजा रामलीला स्टेज पर शाम 4 बजे से 105 मिनट रामचरितमानस के सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया। इस दौरान व्यास ने भजन के माध्यम से कहा कि सुंदरकांड के पाठ करने से सुख व शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि कलयुग में शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करने मात्र से रामभक्त हनुमान जी भक्तों के हर संकट से उबारते हैं। संगीतमय सुंदरकांड पाठ के बाद आरती व महाप्रसाद कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया। आचार्य संतलाल दुबे ने पूजन कराया।ढोलक पर अजय कुमार गौतम, मजीरा पर विवेक मिश्र और पेंटर शर्मा ने संगत दी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रबंधक अमित यादव,पूर्व ब्लॉक प्रमुख व प्रधान प्रतिनिधि मेजा जंगीलाल गुप्ता,रामलीला के पूर्व अध्यक्ष लालजी मिश्र,अधिवक्ता राजू पाण्डेय,राहुल मिश्र,पूर्व अध्यक्ष पंकज मोदी, पूर्व डायरेक्टर तौलन प्रसाद, शिवशंकर यादव,आरके यादव,गुड्डू श्रीवास्तव,अशोक मिश्र,चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव,हिमांशु,सुधीर आदि मौजूद रहे।