मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मंगलवार रात पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल कर दिया। एसपी ने थाने व पुलिस चौकी पर तैनात लगभग साढ़े चार सौ मुख्य आरक्षी व आरक्षी के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए शहर से देहात तो देहात से शहर के थाने व चौकी पर भेजा है। एसपी के इस कार्रवाई से जिले के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए थानों व चौकी पर तैनात लगभग समस्त मुख्य आरक्षी व आरक्षी को वहां से हटाते हुए दूसरे थाने व चौकी पर तैनाती दी है। जिससे वर्षों से जमे मठाधीश पुलिसकर्मियों के काकस को तोड़ा जा सके।
उन्होंने शहर कोतवाली व उससे संबंधित कचहरी, फतहां, वासलीगंज व अस्पताल पुलिस चौकी के 42 मुख्य आरक्षी व आरक्षी को चुनार, अहराैरा, मड़िहान, देहात, जिगना, कछवां, लालगंज, जमालपुर, अदलहाट, चील्ह, पड़री थाने व पुलिस चौकी पर भेजा है।
वहीं कटरा कोतवाली तथा उससे संबंधित पुलिस चौकी बरौधा, शास्त्री ब्रिज, नटवां, मंडी तथा मुकेरी बाजार के 47 हेडकांस्टेबल व आरक्षियों को भी मड़िहान, देहात, जमालपुर, लालगंज, कछवां, ड्रमंडगंज, चुनार पड़री, अहरौरा, चील्ह, आदि थाने पर भेजा है।
जबकि विंध्याचल थाने व उससे संबंधित पुलिस चौकी अष्टभुजा, विंध्याचल धाम व गैपुरा चौकी पर तैनात 38 हेडकांस्टेबल व सिपाहियों को भी मड़िहान, अदलहाट, अहरौरा,पड़री, आदि थाने में तैनाती दी है। इसी प्रकार देहात कोतवाली व उससे संबंधित गुरुसंडी, करनपुर, बरकछा, भरूहना पुलिस चौकी पर तैनात 40 हेडकांस्टेबल व सिपाही को चुनार, कछवां, जमालपुर, विंध्याचल, मड़िहान, लालगंज, पड़री, अहरौरा, आदि थानों पर भेजा गया।
चील्ह थाने व उससे संबंधित चौकी टेढ़वां, चेतगंज के 32 हेडकांस्टेबल व आरक्षी को अदलहाट, लालगंज, कछवां, चुनार, देहात, विंध्याचल, कटरा आदि स्थानों पर भेजा गया। इसके साथ ही अन्य थाने व चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी व आरक्षी को वहां से हटाकर दूसरे थाने पर तैनात दी गई है।