Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सड़क पर वाहन खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में सरेराह हुई मारपीट, देखें वीडियो

SV News

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस तक पहुंचा मामला


वाराणसी (राजेश सिंह)। वाराणसी के कैंट रोडवेज बस डिपो के समीप सड़क पर वाहन खड़ी करने को लेकर गुरुवार को जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान कुछ समय के लिए वहां अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। सूचना पाकर पहुंची सिगरा थाने की पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। अरूण कुमार ने सिगरा थाने में तहरीर दी है। पुलिस को बताया कि वह अपने वाहन को प्रयागराज भेज रहा था। उसी दौरान वहां पहुंचे दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की घटना रोडवेज पुलिस चौकी के सिपाहियों के सामने हुई। बताया कि दबंग लोगों ने धमकी दी कि उसका वाहन नहीं चलने देंगे। आरोप लगाया कि दबंग युवक आए दिन गाड़ी मालिकों व चालकों के साथ मारपीट करते रहते हैं। फिलहाल, सिगरा थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad