मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस तक पहुंचा मामला
वाराणसी (राजेश सिंह)। वाराणसी के कैंट रोडवेज बस डिपो के समीप सड़क पर वाहन खड़ी करने को लेकर गुरुवार को जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान कुछ समय के लिए वहां अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। सूचना पाकर पहुंची सिगरा थाने की पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। अरूण कुमार ने सिगरा थाने में तहरीर दी है। पुलिस को बताया कि वह अपने वाहन को प्रयागराज भेज रहा था। उसी दौरान वहां पहुंचे दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की घटना रोडवेज पुलिस चौकी के सिपाहियों के सामने हुई। बताया कि दबंग लोगों ने धमकी दी कि उसका वाहन नहीं चलने देंगे। आरोप लगाया कि दबंग युवक आए दिन गाड़ी मालिकों व चालकों के साथ मारपीट करते रहते हैं। फिलहाल, सिगरा थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है।