मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजाखास में दबंगों ने किसान पर तीन माह के अंदर दो बार जानलेवा हमला किया। सितंबर माह में हुए हमले में किसान को गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस ने किसान का मेडिकल परीक्षण कराया और उक्त आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर पल्ला झाड़ लिया था। वहीं उक्त दबंगों ने दूसरी बार किसान पर लाठी डंडे लेकर फिर हमला किया तो वह किसी तरह घर में घुसकर जान बचाई। वहीं पुलिस को तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं।
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के मेजाखास निवासी प्रेमचन्द्र यादव किसान है। वह दो जनवरी को रात दस बजे मेजा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गांव के ही अखिलेश (ननकू) व अशोक (बवाली) पुत्रगण मुन्नू ने 10 सितंबर को भैंस चराने गए पीड़ित से मामूली विवाद में वार दिया, जिसमें प्रेमचन्द्र के मुंह में गंभीर चोटें आई थीं और होठ फट गया था जिसमें टांके लगे थे इलाज किया गया। पुलिस ने मामले में हमला करने वाले के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई किया था। वहीं आरोप है कि 2 जनवरी को उक्त लोगों द्वारा रात दस बजे खेत की रखवाली करते समय किसान पर लाठी डंडे लेकर दौड़ाया गया तो वह किसी तरह घर में घुसकर अपने आप को बचाया और पुलिस को तहरीर दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं चार जनवरी को पीड़ित ने फिर मेजा कोतवाली में तहरीर दी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस द्वारा कार्रवाई न कर किसी बड़ी घटना का इंतजार है। पीड़ित डरा सहमा हुआ है। उक्त लोगों ने धमकी दी कि पुलिस के चक्कर लगाते रहो किसी दिन मारकर हाथ पैर तोड़ दूंगा।