प्रयागराज (राजेश सिंह)। चारों पीठों के पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्यों द्वारा एवं देश के प्रतिष्ठित पूज्य सन्त-महापुरुषों द्वारा समर्थित स्वतः- स्फूर्त गोमाता - राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आन्दोलन के तत्वाधान में होने जा रही गो-संसद् वि.संवत् 2080 माप कृष्ण एकादशी, दिन मंगलवार तदनुसार दिनांक 6 फरवरी, सन् 2024 ई. को श्री शङ्कराचार्य शिविर, माघ मेला क्षेत्र, प्रयागराज तीर्थ में भारत भूमि से गो-हत्या का कलङ्क समाप्त करवाने व समस्त सनातन धर्मियों को लग रहे गो-हत्या के पाप का निवारण करने व गो माता को राष्ट्रमाता का सर्वोच्च सम्मान प्रदान करवाने हेतु मैं स्वयं प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित होकर गौ-माता के अत्यन्त गम्भीर विषय पर मानव समाज को उत्तम निर्णय लेने का संदेश जारी किया।