Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पुण्यतिथि पर याद किये गए छोटे लोहिया

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रखर समाजवादी नेता,पूर्व केंद्रीय मंत्री, छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र को आज उनकी पुण्यतिथि पर सपा जनों ने नमन किया। पार्टी कार्यालय जार्ज टाउन में उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर सपा नेताओं ने स्व. जनेश्वर मिश्र को सादगी की प्रतिमूर्ति बताते हुए कहा कि उन्होंने आजीवन समाज के शोषित, पीड़ित एवं सर्वहारा वर्ग के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक लम्बा संघर्ष किया। प्रयागराज से उनका गहरा नाता रहा है। बलिया में जन्मे जनेश्वर जी पढ़ाई के लिए इलाहाबाद आये तो यहीं के होकर रह गए। गंगा जमुनी संस्कृति और समाजवाद की विचारधारा को उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस तक जिया।
सपा नेताओं ने कहा कि डॉ लोहिया जी की विरासत को स्व मुलायम सिंह यादव, जनेश्वर मिश्र, मोहन सिंह ने यदि अपने समय में आगे बढ़ाने का काम किया तो वर्तमान में अखिलेश यादव जी उसे आगे बढ़ा रहे हैं। उधर माघ मेला स्थित समाजवादी चिंतन शिविर के उद्घाटन अवसर पर भी सपा नेताओं ने स्व जनेश्वर मिश्र को याद किया गया।
इस मौके पर अनिल यादव, पप्पूलाल निषाद, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन,पंधारी यादव,रविन्द्र यादव एडवोकेट,नरेंद्र सिंह, अवधेश आनंद, अनंत बहादुर यादव,कृष्ण मूर्ति यादव, आर. एन. यादव, महबूब उस्मानी, अम्बिका यादव, दान बहादुर मधुर, नाटे चौधरी, कुलदीप यादव, के के यादव, राजेश गुप्ता, प्रेम चंद्र कुशवाहा, विजय पटेल,ओ पी पाल, शरद यादव, सुरेश श्रीवास्तव, राम अवध पाल, खिन्नी लाल पासी आदि ने अपने विचार रखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad