मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। सोमवार को सुबह चार बजे के लगभग घर से कुछ दूर काली मंदिर पूजा करने पहुंच कॉलेज के चपरासी पर बदमाशों ने चाकू से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया। चीख पुकार जब तक पास पड़ोस के लोग घटना स्थल पर पहुंच हमलावर भाग चुके थे। उपड़ौरा गांव में हुई इस घटना की जानकारी भुक्तभोगी ने पुलिस को दी। पुलिस पहुंच मौका मुआयना कर लौट गई। घटना से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार राजेश यादव निवासी उपरौड़ा, मेजा रामप्रताप इंटर कॉलेज सिरसा में चपरासी पद पर तैनात हैं। रोज की तरह वह सुबह स्नान कर घर से कुछ दूर मां काली के मंदिर दर्शन पूजन को पहुंच गए। मंदिर के पास स्थित हैंडपंप पर पूजा में प्रयुक्त होने वाला बर्तन धोने लगे, इसी बीच गांव के ही कुछ लोग पहुंचे और गाली गलौज के बाद चाकू से हमला बोल दिए। चाकू राजेश यादव की बांह में लग गई। खून से लथपथ राजेश कुमार को परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए। घायल की तहरीर पर पुलिस मामले की लिखापढ़ी कर जांच में जुट गई है। इस बारे में राजेश यादव का आरोप है कि गांव का ही एक लड़का उसके कालेज में वर्ष भर पहले कक्षा ग्यारह में पढ़ता था, परीक्षा नही देने के बावजूद वह उससे बोल रखा था कि वह प्रधानाचार्य से कह कर कक्षा ग्यारह पास करवा दें। जब परिचारक ने इस बात से इंकार किया तो वह दुश्मनी रखने लगा। मारने के पहले उसने धमकी दे रखी थी।