मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। नव वर्ष पर दिन भर लोग खुशियां मनाने के लिए व्यस्त रहे, नया वर्ष पर युवक व युवतियां व बच्चे आसपास के मंदिरों पर गए, दर्शन पूजन कर देवी देवताओं से अशीर्वाद मांगा। नए वर्ष पर सोमवार को मानस मंदिर पांती-मेजारोड, सवालखी धाम सोरांव, शीतला धाम रामनगर, पहड़ी महादेव स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर भारी संख्या युवक व युवतियां गए। बाबा का दर्शन पूजन कर पहाड़ी पर घूम चाय नास्ता कर घर को लौट गए। उधर मेजा स्थित बाबा बोलन धाम पर दर्शननार्थियों की भीड़ रही, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग बाबा का दर्शन कर पहाड़ी पर घूम कर आनंद लिया। उधर औता गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर भारी संख्या में लोग पहुंच सिद्ध हनुमान का दर्शन पूजन कर मंदिर के आसपास रहे झूले का आनंद लिया।