मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सोमवार को अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर धरावल गांव में सत्यम शिवम तिवारी अध्यक्ष सहकारी क्रय विक्रय समिति सिरसा के नेतृत्व में भव्य श्री राम शोभा यात्रा निकाली गई। श्री राम शोभा यात्रा को पूरे गांव में भ्रमण कराया गया । यात्रा डीजे बैंड के साथ रथ के साथ निकली यात्रा में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया । इस दौरान सत्यम शिवम तिवारी में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम आज 500 वर्ष बाद अपने घर मे पुनः आ गए हैं । उन्होंने कहा कि आज हम लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है, आज का दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। प्रमोद मिश्रा, राम प्रताप पांडे, संतोष कुमार मिश्रा, हीरामन प्रधान जगदीश केसरी कमलेश मिश्रा, काव्य तिवारी धरावल और भसुन्दर कला के ग्राम वासी मौजूद रहे।