मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
मेजा तहसील मुख्यालय के निकट स्थित जलनिगम की मोटर 3 दिन से खराब होने की वजह से मेजा बाजार सहित गांव के ऊंचे इलाके में पानी की आपूर्ति ठप्प हो गई है। लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि कड़ाके की ठंड की वजह से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे मौके पर पानी के लिए दर -दर भटकना पड़ रहा है। मिष्ठान व्यापारी हिमांशु मोदनवाल ने बताया कि कि मेजा जलनिगम की मोटर आए दिन खराब रहती है। जिससे व्यापारियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।कड़ाके की ठंड में लोगों को पानी के लिए दूर जाना पड़ता है। समाजसेवी पंकज मोदनवाल ने बताया कि गत एक वर्ष से दोनों बोर में कम पावर की एक में साढ़े सात और दूसरे में साढ़े पांच की मोटर की वजह से ऊंचे इलाके के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जबकि इसके पूर्व 15 और 10 हार्सपावर की मोटर लगी थी तो बिना टुल्लू के ही दूसरे मंजिला पर पानी आसानी से पहुंच जाता था। आज टुल्लू से भी पानी नहीं निकल रहा है। इस संबंध में जब अधिशाषी अभियंता संदीप मौर्य से बात की तो उन्होंने बताया कि इस समय मेजा की आबादी अधिक होने के कारण बोर से उतना पानी नहीं मिल पाता जिसके कारण भारी पावर की मोटर से नहीं लगाई जा सकती हैं।उन्होंने कहा कि मोटर जल गई है। उसे रिपेयरिंग के लिए भेज दिया गया है। कल तक बन के आ जायेगी और शाम तक पानी आपूर्ति किए जाने का प्रयास किया जाएगा