आपत्तियों के निस्तारण में जुटा बोर्ड
लखनऊ (राजेश सिंह)। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की अंतिम सूची इसी सप्ताह जारी हो सकती है। संभावित केंद्रों की सूची जारी करने के साथ ही छात्रों, अभिभावकों, प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों से 30 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई थीं। इसके बाद बोर्ड अलग-अलग जिलों से आई आपत्तियों के निस्तारण में जुट गया है।
10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 55 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। बोर्ड ने संभावित 7864 केंद्राें की सूची जारी की थी। इसके बाद बोर्ड ने सभी जिलों के डीआईओएस से संभावित परीक्षा केंद्रों को लेकर मिल रहीं आपत्तियों के निस्तारण के निर्देश दिए थे। आपत्तियां निस्तारण के बाद बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं।
बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि ऑनलाइन मिलीं आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया जारी है। उम्मीद है कि इसी सप्ताह केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएंगी। साथ ही बोर्ड परीक्षा के लिए कॉपियों के छपने की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो गई है। उत्तर पुस्तिकाओं को जल्द ही जिलों में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।