अब 24 जनवरी को तय होंगे आरोप
प्रयागराज (राजेश सिंह)। माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के मुल्जिम शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या के मामले में सुनवाई सोमवार को फिर टल गई। फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश के ट्रेनिंग पर होने के कारण सुनवाई टाल दी गई। मामले में आरोप सृजित किया जाना है। अब इस मामले की सुनवाई 24 जनवरी को होगी। तीनों आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किया जाना है। पिछली कई तारीखों से सुनवाई टल रही है। कभी अधिवक्ताओं के द्वारा मोहलत मांगने तो कभी किसी अन्य कारणों के चलते सुनवाई टालनी पड़ रही है।
अतीक और अशरफ को पुलिस कस्टडी में 15 अप्रैल को कॉल्विन अस्पताल के गेट पर ही गोलियों से उड़ा दिया गया था। दोनों की हत्या पत्रकारों और कैमरे के सामने हुई थी। अतीक और अशरफ के पुलिस जीप से उतरने से लेकर हत्या के बाद सनी, लवलेश और अरुण को पुलिस की गाड़ी में बिठाने तक सारी वारदात कैमरे में कैद हुई थी।
माफिया के हत्या के आरोपी शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य चित्रकूट की जिला कारागार में बंद हैं। उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए न्यायालय में पेश किया गया। पहले वह प्रतापगढ़ की जेल में बंद थे। कुछ दिनों पहले सुरक्षा कारणों से उन्हें चित्रकूट की जेल में शिफ्ट कर दिया गया। तीनों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है। इन पर कड़ी निगरानी भी की जा रही है।
हत्या के लिए सनी, लवलेश और अरुण मीडियाकर्मी बनकर अस्पताल गेट पर खड़े हो गए थे। अतीक और अशरफ जैसे ही अस्पताल गेट में घुसे, सनी और लवलेश ने जिगाना से फायरिंग शुरू कर दी। अरुण ने सिर्फ दो फायर किए थे। तीसरी गोली पिस्टल में ही फंस गई थी।