4 जनवरी तक भूमि आवंटन का कार्य नहीं हो पाया पूर्ण
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही माघ मेला 2024 को कुम्भ 2025 के ट्रायल के रूप में देख रहे हैं लेकिन प्रयागराज माघ मेला 2024 अभी तक जमीन आवंटन का कार्य 4 जनवरी तक पूर्ण नहीं हो पाया है। संतों को शिविर के लिए 4 जनवरी तक भूमि आवंटन पूर्ण नहीं हो पाया है। जिसको लेकर ज्योतिष पीठ और द्वारका पीठ के शिविर माघमेला में न लगाने का ऐलान भी कर दिया और अपनी नाराजगी जताई। इस सम्बन्ध में शंकराचार्य प्रतिनिधि ब्रह्मचारी श्रीधरानंद जी महाराज ने बताया कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में प्रेसवार्ता के दौरान स्पष्ट कहा था कि संतो को कोई असुविधा न हो उन्हें समय से विगत दिनों प्रयागराज आये मुख्यमंत्री ने कहा था कि माघमेले को हम कुंभ के ट्रायल के रूप में देख रहें हैं, प्रेसवार्ता के दौरान भी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि भूमि आवंटन समय पर हो जिससे संत समाज सुविधा से अपना शिविर लगा सकें।
जमीन आवंटित किया जाय ताकि वे अपना शिविर समय पर लगा सकें। विदित हो कि माघमेला व कुंभ कार्यों का निरीक्षण करने प्रयागराज पहुँचे मुख्यमंत्री ने उसी दौरान मौजूद सभी अधिकारियों को मेला को भव्य और दिव्य कुशल सम्पन्न करने के सख्त निर्देश दिया था। ज्योतिष पीठ और शारदा पीठ का शिविर माघ मेला में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी लगना तय हुआ था परंतु जमीन आवंटन में बेहद देरी की वजह से संत समाज आहत है। शिविर के संतो का कहना है कि जमीन का आवंटन काफी पहले हो जाना चाहिए था ऐसे में कम समय में बड़ी तैयारी कैसे पूर्ण होगी। प्रशासन ने भी अभी तक पीठ के शिविर के लिए इस विषय में कोई संज्ञान नहीं लिया है। जिससे संत समाज चिंतित है।