Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: शंकराचार्यर्यों के शिविर को अन्यत्र न ले जाने की उठी मांग

SV News

मेला प्रशासन शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने की मांग

प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि प्रयागराज माघ मेला में द्वारिका -शारदापीठ के शंकराचार्य महाराज को शिविर लगाने के लिए सदा से आवण्टित की जाने वाली भूमि अभी तक आवण्टित नहीं हो पाई है और उनके शिविर-प्रभारी को मेला प्रशासन कहीं नाग-वासुकि तो कहीं सङ्गम- लोअर आदि पर जगह दिखा रहा है। इस सन्दर्भ में हम प्रशासन को यह बताना चाहते हैं कि हमारे गुरुजी ब्रह्मलीन ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका-शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वतीजी महाराज द्वारका शारदा पीठ पर सन् 1982 से शङ्कराचार्य के रूप में विराजमान रहे। वे प्रत्येक वर्ष मौनी अमावस्या पर सङ्गम-स्नान करते आ रहे हैं। सन् 1982 से द्वारका-शारदापीठ का शिविर लगता चला आ रहा है। माघ मेले में जो भी श्रद्धालु आते हैं, वे सङ्गम-स्नान करने, धर्माचार्यों के दर्शन और उनके प्रवचन सुनने आते हैं। मुख्य रूप से शङ्कराचार्य ही मेला की शोभा रहते हैं। मेला-प्रशासन को यह सबको देखना चाहिए और द्वारका-पीठ शिविर को भी सम्मानजनक भूमि और उचित सुविधायें उपलब्ध कराना चाहिए। अतः शङ्कराचार्यों का शिविर जहाँ लगता है, उसे अन्यत्र नहीं ले जाना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad