मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। नववर्ष की सुबह मेजा क्षेत्र कोहरे की आगोश में रहा। पूरा क्षेत्र कोहरे की सफेद चादर में लिपटा रहा। सुबह-सुबह आने-जाने वाले वाहन लाइट जलाए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे।
बता दें कि रविवार की शाम से ही आसमान में छाए बादलों की वजह से शीतलहर बढ़ी और देर रात तक कोहरा छाने लगा। नववर्ष की सुबह सोमवार को पूरा मेजा क्षेत्र कोहरे की आगोश में रहा। सड़कों पर वाहन लाइट जलाए धीरे-धीरे चल रहे थे। शीतलहर की वजह से गलन बहुत तेज थी। क्षेत्र में शासन की तरफ से कहीं अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। मुख्य चौराहों पर भी लोग ठंड से ठिठुरते हुए दिखाई दिए। कहीं-कहीं लोग अपने से व्यवस्था कर अलाव जलाकर ठंड से बचते रहे।