मिर्जापुर (राजेश सिंह)। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में दो उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया। जिससे हड़कंप मच गया। बता दें कि जिले में दो उपनिरीक्षकों द्वारा अपने पदेन दायित्वों/कर्तव्य के प्रति उदासीनता व लापरवाही बरतने के आऱोप में उपनिरीक्षक शशि कान्त सिंह थाना कोतवाली शहर व उपनिरीक्षक सुशील त्रिपाठी थाना चुनार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह द्वारा तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जाँच आसन्न की गई है।