बस में सवार थे 42 यात्री बाल-बाल बचे
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के हंडिया में एक हादसा हो गया। टूरिस्ट बस पर हाइवोल्टेज तार गिरने से बस के खलासी की मौत हो गई और उसमें सवार यात्री बाल-बाल बच गए।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम चार बजे टूरिस्ट बस सीतामढ़ी भदोही जा रही थी। वह हंडिया थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के पास पहुंची ही थी कि बस के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार को हटाने के लिए खलासी बस के ऊपर चढ़ गया और तार हटाने लगा इस बीच वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी हंडिया धर्मेंद्र दुबे, चौकी प्रभारी बरौत विनय शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की जेब से मिले आईडी कार्ड से उसकी पहचान कमल (35) निवासी ग्राम चोमा, 17 मोहन बड़ोदिया, जिला मालवा मध्य प्रदेश के रूप में हुई। बस चालक मनोहर के मुताबिक बस में कुल करीब 40 लोग सवार थे। चालक ने बताया कि टूरिस्ट बस से वह ग्राम सुसनेर, आगर, जिला मालवा से 28 दिसंबर को लेकर टूर पर निकला था, जहां संगम स्नान के बाद वह सीतामढ़ी भदोही जा रहा था। वहीं रास्ते में दुर्घटना हो गई।