बागड़ धर्मशाला के ठीक सामने मेला प्रशासन के वाहन स्टैंड के पास लड़ रही शराब की पैक, बना चर्चा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में माघ मेला में बांगड़ धर्मशाला के पास मेला प्रशासन के वाहन स्टैंड के पास शराब की पैक लड़ रही है जिससे मेला प्रशासन पर सवाल खड़ा हो गया है। एक तरफ जहां सरकार माघ मेले में श्रद्धालुओं एवं साधु संतों को लेकर एकदम सख्त है तो वहीं रविवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के आस-पास बांगड़ धर्मशाला के ठीक सामने मेला प्रशासन वाहन स्टैंड के पास कुछ लोग खुलेआम शराब की पैक लड़ा रहे हैं। मेला क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस बूथ के पीछे बाटी-चोखा की दुकान पर खुलेआम कुछ शराबियों द्वारा शराब की पैक लड़ाई जा रही है। जिस पर मेला प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि योगी सरकार साधु, संतों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मेले में व्यवस्था चाक-चौबंद बंद की गई है। हजारों पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। लेकिन इस प्रकार के नशेड़ियों के प्रति जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ रही है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।