Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, हत्या में सम्मिलित आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार

SV News

चित्रकूट (राजेश सिंह)। एसपी चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी एवं सीओ मऊ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में स्वाट एवं थाना बरगढ़ पुलिस टीम द्वारा थाना बरगढ़ के कोलमजरा गांव में 10 जनवरी को हुयी अज्ञात महिला की हत्या की घटना का खुलाशा करते हुये घटना में सम्मिलित छः अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि 10 जनवरी को ग्राम कोलमजरा थाना बरगढ़ में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ जिस सम्बन्ध में ग्राम चौकीदार कोलमजरा जोखई पुत्र स्व. रामसुन्दर की लिखित तहरीर पर थाना बरगढ़ में मु0अ0सं0 02/2024 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। डीआईजी चित्रकूटधाम परिक्षेत्र अजय सिंह, एसपी चित्रकूट अरुण कुमार सिंह, एएसपी चित्रकूट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतका की पहचान कर घटना के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी मऊ व प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा बरगढ़ पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। काफी प्रयास के बाद मृतका की पहचान निशा वर्मा पुत्री रमेश वर्मा निवासी आदर्श कालोनी थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट के रुप में हुयी।
विवेचना, पतारशी-सुरागरशी व इलेक्ट्रानिक माध्यम से प्राप्त साक्ष्य के क्रम में थाना बरगढ़ पुलिस व एसओजी टीम द्वारा मृतका के मोबाइल नम्बर पर अंतिम समय में हुई बातचीत के क्रम में शनिवार को विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त प्रिंस तिवारी पुत्र अंबिका प्रसाद तिवारी निवासी हटवा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को मऊ खण्डेहा रोड से तथा अन्य पांच अभियुक्त रामअभिलाष उर्फ गुड्डू तिवारी, दिलीप पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह, चारु, पंकज यादव को मुर्का बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। जामातलाशी में गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों के पास से पांच मोबाइल फोन व 4090/- रुपये बरामद हुये।
पूंछतांछ में प्रिंस तिवारी उपरोक्त ने बताया कि छः जनवरी को मेरे मौसी का लड़का दिलीप, मेरे भाई रामविलाश उर्फ गुड्डू के मोबाइल पर फोन कर बोला की हम लोग इन्जोय करना चाहते हैं क्या कोई व्यवस्था है, तो गुड्डू बोला कि हां मेरी मिलने वाली बरगढ़ में हैं व्यवस्था हो जायेगी। उक्त के क्रम में ही मेरी मौसी का लड़का दिलीप किराये की गाड़ी बुक कराकर अपने साथ पंकज, चारु, देवेन्द्र उर्फ स्टे को साथ लेकर लालता रोड आया जहां पर बैठकर हम सभी छः लोगों ने शराब पिया, उसके बाद कस्बा बरगढ़ के अशोक चौराहे पर आये जहां से निशा वर्मा को साथ लेकर कोलमजरा में बने बाउंड्री बॉल के पास गये और हम सभी ने निशा के साथ शराब पिया। इसी बीच निशा वर्मा का मोबाइल कहीं गुम हो गया और वह मोबाइल को लेकर गुड्डू से लड़ने झगड़ने लगी तो हम 05 लोग वहां से गाड़ी में बैठकर चले गये और गुड्डू व निशा वही रह गये। हम लोग जब बरगढ़ मोड़ पर पहुंचे ही थे कि गुड्डू ने मेरे मोबाइल पर फोन कर बताया कि मैंने निशा की पत्थर मारकर हत्या कर दी है। मृतका अनुसूचित जाति (हरिजन) की होने व अभियुक्तों समान्य जाति के होने तथा हत्या एक राय होकर सामान्य आशय से कर शव को छिपा देने के कारण मुकदमा उपरोक्त में धारा 201,34 भादवि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम प्रिंस तिवारी आदि छः नफर की बढ़ोत्तरी की गयी। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. प्रिंस तिवारी पुत्र अंबिका प्रसाद तिवारी निवासी हटवा थाना मऊ जनपद चित्रकूट
2. रामअभिलाष उर्फ गुड्डू पुत्र अंबिका प्रसाद तिवारी निवासी हटवा थाना मऊ जनपद चित्रकूट
3. दिलीप पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय निवासी बेलरी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट
4. देवेन्द्र सिंह उर्फ स्टे पुत्र सुशील सिंह निवासी सोनेपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट
5. चारु पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी सोनेपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट
6. पंकज यादव पुत्र भगवानदीन यादव निवासी बेलरी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट

गिरफ्तार करने वाली स्वाट/सर्विलांस टीम

1. प्रभारी एसओजी/सर्विलांस एम.पी त्रिपाठी
2. मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार
3. मुख्य आरक्षी नितेश समाधिया
4. आरक्षी रोशन सिंह
5. आरक्षी राघवेन्द्र सिंह
6. आरक्षी ज्ञानेश मिश्रा
7. आरक्षी आशीष कुमार
8. आरक्षी पवन राजपूत
9. आरक्षी रोहित सिंह

गिरफ्तारी में शामिल थाना बरगढ़ की टीम

1. प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ राकेश मौर्य 
2. उ0नि0 पवन कुमार प्रधान
3. आरक्षी नवीन कुमार 
4. मुख्य आरक्षी चालक बृजेश सिह

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad