मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र में बंद फाटक पर रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना विन्ध्याचल पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्रान्तर्गत गैपुरा रेलवे क्रासिंग के पास मालगाड़ी के आने के दौरान रेलवे फाटक बन्द होने के बावजूद रेलवे क्रासिंग पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से जैनुल अंसारी (40) पुत्र खट्टर अंसारी व पूजा श्रीवास्तव (17) पुत्री गंगा प्रसाद श्रीवास्तव निवासीगण नौगाँव थाना विन्ध्याचल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना विन्ध्याचल पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुँच कर मृतक उपरोक्त दोनों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।