Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी.. गाने की हर जगह रही गूंज, राममय हुआ मेजा

SV News
सजाया गया मेजारोड बड़े हनुमान जी मंदिर 

जगह-जगह वितरित किया गया महाप्रसाद, निकाली गई शोभायात्रा, लगे जय श्रीराम के जयकारे

SV News
मेजारोड (कोरांव रोड) पर प्रसाद वितरित करते भक्त

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा में रविवार से ही क्षेत्र राममय हो चुका है। रामभक्त भक्ति में लीन होकर जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गई तो सोमवार को जगह-जगह महाप्रसाद वितरित किया गया। पूरा मेजा क्षेत्र राममय हो गया है। हर जगह डीजे पर "राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी.. दीप जलाकर दीवाली मैं मनाऊंगी" गाना बजता रहा। जिधर भी जाओ हर जगह जय श्रीराम की गूंज रही। इसी क्रम में मेजाखास बाजार, कोहड़ार बाजार, रामनगर बाजार, ऊंचडीह बाजार, उरुवा बाजार, सोनार का तारा बाजार सहित कई जगहों पर भक्तों ने प्रसाद वितरित किया और खुशी मनाई।
 
SV News

सोमवार को मेजारोड बाजार में कोरांव रोड पर बड़े हनुमान मंदिर को विधिवत सजाया गया था और भजन-कीर्तन कार्यक्रम के बाद महाप्रसाद वितरित किया गया। व्यापारी अनुज अग्रवाल व हर्षित केशरी के नेतृत्व में व्यापारियों ने निःशुल्क चाय की व्यवस्था की थी। जिसमें सुबह से शाम तक सभी को चाय पिलाई गई। व्यापारी आशीष केशरवानी सहित कई व्यापारियों के सहयोग से महाप्रसाद वितरित किया गया। वहीं श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर में दिनभर भजन-कीर्तन चलता रहा। भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इसी तरह पटेल चौराहा, सिरसा रोड, मिर्जापुर रोड, सोरांव गांव, अमिलहवा बाजार सहित कई जगहों पर राममय की गूंज रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad