प्रयागराज (राजेश सिंह)। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के दौरान धूमनगंज के अबूबकरपुर स्थित आरडी मेमोरियल स्कूल में परीक्षार्थी ने ओएमआर शीट फाड़ दी। इससे परीक्षा केंद्र पर खलबली मच गई। घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई। केंद्र प्रबंधन की तहरीर पर धूमनगनगंज थाने में आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
हंडिया निवासी महेंद्र कुमार प्रजापति पुत्र कन्हैयालाल रविवार को समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा देने पहुंचा था। उसका सेंटर धूमनगंज थाना क्षेत्र के अबूबकरपुर स्थित आरडी मेमोरियल स्कूल में था। परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद उसने उत्तर लिखने के लिए मिली ओएमआर शीट फाड़ दी। उसकी यह हरकत देखकर लोग सकते में आ गए और परीक्षा केंद्र पर खलबली मच गई।
कक्ष निरीक्षक की सूचना पर अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रश्नपत्र देखकर वह परेशान हो गया था इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया। आरोपी के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।