Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

माघ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, मेला पुलिस हर चौराहे/तिराहे पर सतर्क दिखी

SV News

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। रविवार के अवकाश पर मौसम के बदलते मिजाज व बसंत के आहट के मध्य खिलखिलाती धूप में प्रयागराज संगम मे भारी संख्या में श्रद्धालु / स्नानार्थी संगम तट पर स्नान व लेटे हनुमान जी के दर्शन-पूजन हेतु मेला क्षेत्र में आये । श्रद्धालुओं ने संगम की पावन धारा में आस्था की डुबकी लगाकर लेटे हनुमान जी का दर्शन-पूजन किया | मेला क्षेत्र के आने जाने वाले प्रमुख मार्गों व महत्वपूर्ण स्थानों पर भीड़ ही भीड़ दिखी। स्नान के उपरान्त मेले में आये श्रद्धालु/स्नानार्थियों ने मेला क्षेत्र के प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थानो,प्रसिद्ध मंदिरों का दर्शन कर प्रदर्शनी व झूलों का भी लुत्फ उठाया | स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आने जाने में कोई असुविधा न हो इसके लिये उनके वाहनों को माघ मेला पुलिस द्वारा निकटस्थ पार्किंग हेतु अनुमन्य किया गया । जिससे मेला क्षेत्र की पार्किंग पूरी तरीके वाहनों से भरी दिखाई पड़ी माघ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों की भीड के दृष्टिगत व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गये
इस दौरान मेला क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी प्रमुख मार्गों, संवेदनशील स्थानो व चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की निरन्तर चेकिंग करते दिखे। मेला क्षेत्र मे भारी भीड़ को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों द्वारा विशेष सतर्कता बरती गयी। पुलिस उप-महानिरीक्षक/प्रभारी माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र व अन्य अधिकारीगण मय हमराह मेला क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करते रहे व स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं का कुशलक्षेम लेते रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad