मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। विकासखण्ड मेजा के गुनई गांव स्थित अहिरान बस्ती के लोग जलजमाव व बजबजाती नालियों के दूषित पानी के बहाव को लेकर परेशान है। बस्ती में जल निकासी के लिए बनी नालियां जाम होने से रास्तों पर गन्दा पानी बह रहा है। ग्रामीणों ने गांव में कभी भी सफाई कर्मी के न आने का आरोप भी लगाया।
गुनई गांव के अहिरान बस्ती के निवासी शिक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि विगत कई वर्षों से सार्वजनिक नाली की साफ सफाई नहीं कराई गई है। जिसके कारण आस-पास गंदगी का अंबार लगा है और नाली पूरी तरह से जाम है। जिसके कारण नालियों का दूषित पानी सड़क पर बहता रहता है और यही पानी हैंड पंप के पास जमा रहता है। जिससे दूषित पानी निकलता है। समस्त मोहल्ले में प्रदूषण फैल रहा है।