प्रयागराज (राजेश सिंह)। लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची से नाम कटने से नाराज़ वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया और जमकर हंगामा काटा। सोमवार को अधिवक्ता परिषद हंडिया के निवर्तमान मंत्री लल्लन प्रसाद यादव की अगुवाई में सोमवार की सुबह तहसील परिसर में अधिवक्ता परिषद के आगामी चुनाव में मतदाता सूची में हंडिया तहसील में विधि व्यवसाय करने वाले सैकड़ों वरिष्ठ व कनिष्क अधिवक्ताओं का नाम शामिल न होने से नाराज आक्रोशित अधिवक्ताओं ने हंडिया तहसील परिसर में हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर परिषद के निवर्तमान मंत्री लल्लन प्रसाद यादव ने कहा कि हंडिया तहसील परिसर में विधि व्यवसाय करने वाले सैकड़ों अधिवक्ताओं का नाम काटे जाना यह चुनाव नियमावली के नियमों उपनियमो के उल्लंघन की श्रेणी में आता है और जिन अधिवक्ताओ का तहसील से कोई सरोकार नहीं है। उसका नाम जोड़े जाने से अधिवक्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर अधिवक्ताओं ने सूची में सही अधिवक्ताओं का नाम जोड़े जाने की मांग की। उक्त मौके पर हंडिया अधिवक्ता परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक मिश्रा, देवेंद्र पांडेय बिरौरा, पीतांबर सिंह, मंतलाल यादव, अनिल श्रीवास्तव, शिवमूर्ति यादव, आदर्श शुक्ल, धर्मराज सिंह, अजय सिंह सिंगरौर, बीएन सिंह, दिलीप तिवारी समेत भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।हालांकि उक्त मामले में एल्डर कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि जिन अधिवक्ताओं ने परिषद से रसीद प्राप्त किया है उनका नाम आज शाम तक उक्त सूची में जोड़ दिया जाएगा।