मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षतापूर्ण एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जनपद पुलिस को निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के नेतृत्व में थाना जिगना पुलिस टीम द्वारा रविवार को मुखबिर के सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष चंद्र प्रकाश पाण्डेय ने थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मनकठी से तीन नफर अभियुक्तगण अनिल कुमार बिन्द पुत्र बेचन लाल बिन्द निवासी नयेपुर थाना जिगना, परमात्माप्रसाद बिन्द उर्फ पीपी पुत्र राजकिशोर निवासी मनकठी थाना जिगना, विष्णु कुमार बिन्द उर्फ राजा पुत्र धर्मराज बिन्द निवासी नयेपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी (कूटरिचत) दस्तावेज (पश्नपत्र) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जिगना पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।