10 करोड़ का डीपीआर तैयार
प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ 2025 की परियोजना के तहत बोट क्लब का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए बोट क्लब में एक अतिरिक्त तल भी बनेगा, जिसमें पांच स्विस कॉटेज (सुविधायुक्त कमरे) बनाए जाएंगे। पर्यटकों को ऐसी ही सुविधाएं देने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की ओर से लगभग 10 करोड़ रुपये का डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार किया गया है। इसकी स्वीकृति मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
नवंबर 2024 तक बोट क्लब के विस्तारीकरण का काम पूरा होना है।पीडीए महाकुंभ के दौरान देश-विदेश से आने वाले दर्शनार्थियों तथा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने की तैयारी में जुटा है। इसके लिए यमुना किनारे मौजूद बोट क्लब के सौंदर्यीकरण और विस्तारीकरण की योजना बनाई गई है। इसमें क्लब में पांच स्विस कॉटेज बनाने के साथ ही एक ओपेन एयर रेस्टोरेंट भी बनाया जाएगा। इसमें लोग यमुना की लहरों के बीच स्वादिष्ट व्यंजनों का लुप्त भी ले सकेंगे।
इसके अलावा रेस्टोरेंट में मनोरंजन के कई अन्य साधन भी मौजूद रहेंगे। बोट क्लब के घाट और जेटी का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। वहीं क्लब के आसपास मरम्मत भी होगी। पीडीए ने इसका खाका तैयार कर लिया है। माना जा रहा है कि एक माह में परियोजना को स्वीकृती मिल जाएगी।
बोट क्लब की सूरत बदलने में पीडीए को नवंबर 2024 तक का समय लगेगा। ऐसे में महाकुंभ के दौरान लोग पवित्र संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही बोट क्लब की सुविधाओं का भी आनंद ले सकेंगे।
बोट क्लब की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां पर प्रवेश द्वार से लेकर कई अन्य स्थानों तक पर 16 कैमरे लगाए जाएंगे। पीडीए के अधिकारियों में मुताबिक एक माह में इन कैमरों को लगाने का काम पूरा कर लिया जायेगा।
महाकुंभ 2025 परियोजना के तहत बोट क्लब का सौंदर्यीकरण और विस्तारीकरण होना है, जिसके लिए डीपीआर तैयार हो चुका है। इस काम को महाकुंभ से पहले पूरा करा लिया जाएगा। - अजीत सिंह, सचिव, पीडीए।