प्रयागराज (राजेश सिंह)। गृहकर के बाद अब जलकर जमा न करने वालों के खिलाफ भी कुर्की की तैयारी है। ऐसे ही 59 बड़े बकायेदारों की सूची जारी की गई है। इन्हें एक सप्ताह में टैक्स जमा करने की चेतावनी दी गई है। अन्यथा, आरसी जारी करने के साथ कुर्की की भी कार्रवाई की जाएगी।
शहर में हजारों भवन स्वामियाें ने वर्षों से जलकर या जलमूल्य जमा नहीं किया है। इन्हें नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद टैक्स नहीं दिए। इसके बाद जलकल विभाग की ओर से कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को ऐसे ही 59 बकायेदारों के नाम सार्वजनिक किए गए। इनमें ज्यादातर व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं और इन पर 34 लाख रुपये तक बकाया है।
बकायेदारों को टैक्स जमा करने के लिए सप्ताह का समय दिया गया है। इसके बाद भी टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ आरसी जारी की जाएगी। साथ ही कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से 100 से अधिक बकायेदारों को आरसी और कुर्की की बाबत नोटिस पहले ही जारी हो चुका है। हालांकि, अभी किसी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई नहीं की गई है।