प्रयागराज (राजेश सिंह)। डॉ.राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में शुक्रवार को शामिल होने के लिए आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में दाे घंटे 40 मिनट रहेंगे। इस दौरान उनका तकरीबन एक घंटे का कार्यक्रम आरक्षित रखा गया है।
उनका हेलिकॉप्टर चार बजे पुलिस लाइन मैदान पर उतरेगा। वहां से वह सीधे एएमए सभागार पहुंचेंगे। वहां आधे घंटे का समय आरक्षित है। इसके बाद साढ़े चार से छह बजे तक वह उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। फिर आधे घंटे का समय आरक्षित रखा गया है। यहां से वह बमरौली एयरपोर्ट और वहां से लखनऊ जाएंगे। माना जा रहा है कि तकरीबन एक घंटे के आरक्षित कार्यक्रम के दौरान वह अफसरों संग महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर वार्ता कर सकते हैं। इसके अलावा वह माघ मेला क्षेत्र भी जा सकते हैं। इन संभावनाओं को देखते हुए जिला और मेला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है।