प्रयागराज (राजेश सिंह)। मेजा थाना क्षेत्र के रहने वाले उदय सिंह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन में उत्तर प्रदेश प्रभारी हैं जो एक कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं। कंस्ट्रक्शन कंपनी के काम के एवज में हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए इन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था जब सारी प्रक्रिया पूरी होकर डीएम ऑफिस में आई तो यहां आफिस में कार्यरत गिरीश श्रीवास्तव ने 12000 का डिमांड किया कि रशीद बनेगा और इन्होने जब रशीद मांगा तो कर्मचारी गिरीश के द्वारा मना कर दिया गया। जिसके बाद पीड़ित उदय सिंह ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की जिसके बाद एंटी करप्शन टीम के द्वारा पैसे लेते हुए रंगे हाथों टीम ने पकड़ा गया। एंटी करप्शन टीम ने पकड़े गए कर्मचारी को कर्नलगंज थाना में लाई जहां जांच चल रही है। पीड़ित ने बताया कि जब इन्होंने रसीद मांगी तो आरोपी कर्मचारी ने रसीद देने से मना कर दिया। इसके बाद एंटी करप्शन टीम के प्रभारी ट्रैप टीम निरीक्षक श्रीमती अंजलि यादव, निरीक्षक उपेंद्र सिंह यादव, निरीक्षक रविंद्र सिंह, निरीक्षक ठाकुर दास सहित कई टीम के सदस्यों ने इसे रंगे हाथों धर दबोचा।