प्रयागराज (राजेश सिंह)। शंकरगढ़ के प्राथमिक विद्यालय चंद्रा लोनियान के शिक्षक नारायण सिंह के विरुद्ध गांव के ही नागरिक अरविंद कुमार त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (मतदान कार्मिक) को प्रार्थनापत्र देकर उनको निर्वाचन कार्य से हटवाकर विद्यालय भेजने की गुहार लगाई है जिससे विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई को चौपट होने से बचाया जा सके। अरविंद कुमार त्रिपाठी ने अपने प्रार्थनापत्र में बताया है कि, विद्यालय में एक ही सरकारी शिक्षक दीपक कुमार सोनी कार्यरत हैं जो कि हेडमास्टरी का भी काम देखते हैं और प्रायः अवकाश पर रहते हैं। ऐसे में एकमात्र शिक्षामित्र ओमप्रभा सिंह ही विद्यालय का संचालन नियमित रूप से करती हैं। विद्यालय के एक अन्य सरकारी शिक्षक नारायण सिंह अक्सर विद्यालय से बाहर ड्यूटी लगवा कर गायब रहते हैं। ऐसे में बच्चों का पठन-पाठन अत्यधिक प्रभावित हो रहा है। जब से शंकरगढ़ में नए खंड शिक्षा अधिकारी शिव औतार का आगमन हुआ है तब से नारायण सिंह जैसे भगोड़े शिक्षकों के हौसले बुलंद हैं, शिक्षक नारायण सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी शिव औतार की साठ- गांठ क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।