मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। आज भी समाज में ऐसे लोग हैं जो खुद से ज्यादा दूसरों के लिए जीना पसंद करते हैं। मेजा के एक समाजसेवी ने एक लाचार और गरीब की इलाज के दौरान मदद की जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के जमुआ गांव के सुरेश पटेल गरीब व्यक्ति हैं जो गंभीर बिमारी से पीड़ित थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा में इलाज करवाने के दौरान डाक्टरों ने शहर के लिए रेफर कर दिया। सुरेश पटेल के घर के लोग उन्हें शहर के प्राइवेट अस्पताल में ले गए। दो-तीन दिन के इलाज के बाद भी सुरेश की हालत नहीं सुधरी। जानकारी होने पर समाजसेवी अजय कांत ओझा ने उक्त मरीज को एसआरएन अस्पताल ले जाकर डाक्टरों से संपर्क कर ईलाज कराया जहां पर उसकी हालत में काफी सुधार है। वार्ता के दौरान बीमार सुरेश पटेल के चाचा देवीप्रसाद पटेल ने समाजसेवी की सराहना की। समाजसेवी ओझा ने कहा कि गरीबों की कुछ मदद कर सुकून मिलता है।