Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: साढ़े 28 किलो अवैध गांजा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना शंकरगढ़ पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए जिसके कब्जे से 28 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया। 
थाना शंकरगढ़ व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर अमरपुर गेट तिराहा के पास थाना क्षेत्र शंकरगढ़ से दो अभियुक्त प्रशान्त पटेल पुत्र शेषमणि पटेल निवासी इटहा थाना गढ़ जनपद रीवा म0प्र0, प्रियांश पुत्र मानसिंह निवासी गोंद खुर्द थाना जनेह जनपद रीवा म0प्र0 को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 28 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा व घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल रजि0नं0 MP17MV2256 (काला रंग) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शंकरगढ़ में मु0अ0सं0 34/2024 धारा 8/20/61 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1.प्रशान्त पटेल पुत्र शेषमणि पटेल निवासी इटहा थाना गढ़ जनपद रीवा म0प्र0, उम्र करीब 24 वर्ष ।
2.प्रियांश पुत्र मानसिंह निवासी गोंद खुर्द थाना जनेह जनपद रीवा म0प्र0, उम्र करीब 19 वर्ष ।  

पंजीकृत अभियोग का विवरण

मु0अ0सं0 34/2024 धारा 8/20/61 NDPS ACT थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।

बरामदगी का विवरण

28 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा, पल्सर मोटरसाइकिल रजि0नं0 MP17MV2256 (काला रंग)

पुलिस टीम का विवरण

1.थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.व0उ0नि0 शिव कुमार यादव थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.उ0नि0 कृष्णकान्त पाण्डेय थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.का0 रोहित कुमार थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5.उ0नि0 रणजीत सिंह एसओजी प्रभारी यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6.का0 अनुराग यादव एसओजी यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7.का0 सिद्धेश्वर पाण्डेय एसओजी यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8.का0 आकाश दीप सिंह एसओजी यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9.का0 रंजीत यादव एसओजी यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad