मेजा, प्रयागराज (पवन तिवारी)। तीसरे दिन भी मेजा तहसील के अधिवक्ताओं ने हंगामा करते हुए सभी कार्यालयों में तालाबंदी कर कामकाज ठप कर दिया। एसडीएम मेजा जयजीत कौर और तहसीलदार मेजा प्रभात पांडेय ने सोमवार को कोर्ट चलाने का प्रयास किया,लेकिन वकीलों ने एसपी मिश्रा के नेतृत्व में मेजा एसडीएम हाय - हाय के नारे लगाते हुए कोर्ट को बंद करा दिया। एसडीएम कार्यालय के बाहर एक घंटे एसडीएम मेजा वापस जाओ,एसडीएम मेजा हाय - हाय के नारे लगाए। उधर सभी दफ्तरों में तालाबंदी करते हुए रजिस्ट्री दफ्तर में भी तालाबंदी की। चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए निर्वाचन कार्यालय को बंद नहीं किया गया। सामान्य कामकाज जारी रहा। इस दौरान थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में शांति व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल तैनात रही। बार के अध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी ने कहा कि जब तक एसडीएम को हटाया नहीं जायेगा, कोर्ट नहीं चलने दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि चुनाव तक नहीं हटाया गया तो वकील चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे। बता दें कि गत शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में भी एसडीएम की कार्यशैली से नाराज वकीलों ने हंगामा कर तालाबंदी किया था। इस मौके पर अध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी,एसपी मिश्रा,इंद्रदेव मिश्र, योगेंद्र नारायण शर्मा, कमलेश मिश्र, सतीश चंद्र दुबे सहित बार मेजा के अधिवक्ता मौजूद रहे।