शाम को एसडीओ का गोरखपुर हुआ ट्रांसफर, आधी रात कार्यालय का ताला तोड़ हुई चोरी
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा के एसडीओ सिरसा का रविवार को शाम गोरखपुर ट्रांसफर हो गया और उसी दिन रात को एसडीओ कार्यालय का ताला तोड़ कर कागजातों की चोरी हो गई। जिससे हड़कंप मच गया और उक्त चोरी चर्चा का विषय बन गई है। एसडीओ सिरसा चन्द्र भूषण के स्थानान्तरण हो जाने के बार रविवार को उनके कार्यालय की महत्वपूर्ण फाइलें गायब हो गईं। सोमवार को सुबह जब बिजली विभाग के जिम्मेदार कर्मचारी एसडीओ कार्यालय सिरसा पहुंचे तो कार्यालय का ताला टूटा देख दंग रह गए। कार्यालय में पहुंच देखा तो कई रजिस्टर व महत्वपूर्ण फाइले गायब थीं। कर्मचारियों की सूचना पर जेई इन्द्रमणि सरोज व अन्य जिम्मेदार कार्यालय पहुंच मामले की जानकारी करने में जुट गए। प्रभारी उपखंड अधिकारी विद्युत अमित कुमार व कार्यालय के कर्मचारियों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर मामले की जानकारी एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता व प्रभारी कोतवाल मेजा राजेश उपाध्याय को देते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। अधिशाषी अभियंता डिविजन मेजा के अधीन सिरसा में चलने वाले उपखंड कार्यालय में एसडीओ चन्द्र भूषण का स्थानान्तरण चुनाव आचार संहिता से कुछ घंटे पहले गोरखपुर के लिए हो गया। रविवार की रात एसडीओ कार्यालय का ताला तोड़ फाइले व महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ पिंटर मशीन व अन्य उपकरण भी गायब हो गए। नवागत एसडीओ अमित कुमार ने जब गायब हुए रजिस्टर व फाइलों के बारे में एसडीओ रहे चन्द्र भूषण से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रर व अन्य उपकरण उनके पास सुरक्षित हैं। अचानक एसडीओ के स्थानांतरण के बाद उसी रात कार्यालय का ताला तोड़ कर महत्वपूर्ण फाइलों का चोरी होना चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें एसडीओ के क्रियाकलापों को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।