प्रयागराज (राजेश सिंह)। होली का त्यौहार नजदीक आते ही आबकारी विभाग सक्रिय हो गया है। मुखबिर की सूचना पर जगह-जगह दबिश देकर बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब, लहन एवं शराब बनाने के सामानों को नष्ट कर पकड़े जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।
गुरुवार को आबकारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया व कोरांव थाना क्षेत्र के कूदर, पियरी गांव में मुखबिर की सूचना पर पहुंच 35 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 2 कुंतल 30 किलो लहन नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि अवैध कच्ची शराब बनाने एवं बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आगे भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।