![]() |
मेजा विकासखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते प्रधान |
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मनरेगा सहित विभिन्न प्रकार के लंबित भुगतान को लेकर उरुवा विकासखंड व मेजा विकासखंड पर प्रधान संघ ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रधानों व जाब कार्ड धारकों के भुगतान की मांग की। कई प्रधानों ने हाथ खड़े कर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
शनिवार दोपहर उरुवा विकासखंड में प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश दूबे के नेतृत्व में ज्ञानचंद्र मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि गोरेलाल, रामसिंह कुशवाहा, केशव प्रसाद, अनिल रजत सहित कई प्रधानों द्वारा खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायतों का हर तरह का भुगतान लंबित है। मनरेगा के अंतर्गत कार्य कर चुके मजदूरों का जब तक मजदूरी का भुगतान नहीं कर दिया जाता, तब तक न हम काम करेंगे और ना ही ब्लॉक कर्मचारियों को काम करने देंगे। वहीं शनिवार को ही मेजा विकासखंड में अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रधान संघ अध्यक्ष मेजा सरणजीत भुर्तिया, मोहम्मद काजी, सुरेश तिवारी, आशीष सिंह, पुष्पराज, मुरारी यादव, रामलीला बिंद, संजय यादव, रामजी यादव, प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार सहित कई प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी मेजा से हर हाल में मार्च तक सभी भुगतान कराने की चेतावनी दी।
दोनों विकास खण्डों के प्रधानों की मांग है कि वर्ष 2023-24 में मनरेगा कार्य में 60/40 अनुपात में कार्य किया गया है। जिसकी वित्तीय स्वीकृति के बाद कार्य हुआ। जिले के अधिकारियों के द्वारा मनमानी ढंग से पत्राचार के भुगतान के लिए मना किया गया है। जबकि मनरेगा एक्ट के अनुसार एक वित्तीय वर्ष में 60/40 अनुपात होता है। पिछले वित्तीय वर्ष का भुगतान इस वर्ष में जोड़ने से भुगतान की अनुमति दी गई है जो सरासर ग्राम प्रधानों के साथ अन्याय है। प्रधानों की मांग है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 का भुगतान अविलंब किया जाए। भुगतान न होने की दशा में धरना व तालाबंदी अनवरत चलेगा।