प्रयागराज (राजेश सिंह)। नगर निगम प्रयागराज की ओर से तेलियरगंज स्थित प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के मैदान पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कुल 580 जोड़ों के विवाह का पंजीयन किया गया था। नवविवाहित जोड़ों को शासन की ओर से प्रदान किए जाने वाले सामान दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी मौजूद रहे। महापौर ने नवदंपती को आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर नगर आयुक्त समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।