Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा की बेटी ने डॉक्टर बनकर क्षेत्र का नाम किया रोशन

 
SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा की बेटी ने डाक्टर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बता दें कि दिघिया गांव की निवासी मधुलिका शुक्ला, पिता दिनेश शुक्ला, दादा राम सजीवन शुक्ला, ने डॉक्टर बन कर गांव का ही नहीं बालकी पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मधुलिका ने 2018 में नीट की परीक्षा पास कर देश की सबसे कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। एमबीबीएस कोर्स के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, दतिया, मध्य प्रदेश में दाखिला मिला। लगभग 5 साल कोर्स को पूरा कर इसी वर्ष इनका एमबीबीएस कोर्स पूरा हुआ। अब अगले 2 साल में पास करने का बाद स्पेशलाइजेशन का कोर्स पूरा होगा उसके बाद एमडी की डिग्री मिलेगी। इसके पहले 1 साल तक इंटर्नशिप इसी कॉलेज से करने का निर्णय लिया है।
मधुलिका के दादा राम सजीव शुक्ला अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने बताया कि उनकी पोती ने अपनी उपलब्धि से उनके परिवार का नाम रोशन किया है। मधुलिका के पिता दिनेश शुक्ला ने संतोष व्यक्त किया कि उनकी बेटी को उसकी कड़ी मेहनत और लगन का फल मिला। मधुलिका बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी थी। मधुलिका के चाचा जय शुक्ला इस खबर से झूम उठे, उन्होंने बताया कि मधुलिका ने शुक्ला खानदान का नाम रोशन किया है. उनकी उपलब्धि पर पूरे गांव और मेजा क्षेत्र को गर्व है और जब वह यहां आएंगी तो सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा !

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Fashion